सिमी ग्रेवाल ने कंगना रनौत की तारीफ की, कहा- मेरा भी करियर खत्म करने की काफी कोशिश की गयी थी

ff
रेनू तिवारी । Jul 20 2020 5:12PM

एक टीवी चैनल ने जब कंगना रनौत से इस मुद्दे पर बात की और बॉलीवुड के काले सच की पोल खोली साथ ही कई कड़वी सच्चाई भी बताई। उन्होंने उस दर्द का भी जिक्र किया जो बॉलीवुड में एक आउटसाइडर को झेलना पड़ता हैं।

सुशांत सिंह राजपूत पर  दिए गगये अपने बयान को लेकर कंगना रनौत इस समय सुर्खियों में छायी हुई हैं। कंगना हमेशा बेबाकी से हर मुद्दें पर अपनी राय रखती आयी हैं। सुशांत सिंह राजपूत के मुद्दे पर भी कंगना ने सीधा हमला बॉलीवुड पर कब्जा जमाए बैठे मूवी माफियों पर किया। कहा सुशांत एक आउटसाइडर थे मूवी माफिया ने उन्हें बर्बाद किया। सुशांत ने सुसाइड नहीं कि बल्कि इस तरह से उनका प्लान मर्डर किया गया हैं। कंगना के इस बयान के बाद नेपाटिस्म और भाई-भतीजा वाद को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गयी। 

इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत पर बोली कंगना रनौत, कहा- अपनी बात साबित न कर सकी तो लौटा दूंगी 'पद्म श्री'

एक टीवी चैनल ने जब कंगना रनौत से इस मुद्दे पर बात की और बॉलीवुड के काले सच की पोल खोली साथ ही कई कड़वी सच्चाई भी बताई। उन्होंने उस दर्द का भी जिक्र किया जो बॉलीवुड में एक आउटसाइडर को झेलना पड़ता हैं। कंगना ने ये भी कहा कि अगर में अपने बाद को साबित नहीं कर सकी तो मैं अपना पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर दूंगी। इसके अलावा कंगना ने कहा कि मैं सुशांत सिंह राजपूत की सीबीआई जांच चाहती हूं। 

कंगना का ताजा इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है। कंगना के इस बयान पर दिग्गज एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल का बयान भी सामने आया हैं। सिमी ग्रेवाल ने कंगना की तारीफ करते हुए कहा कि कंगना काफी बहहुर है तो अपनी बाद रखने का दम रखती है हर किसी के अंदर इतनी शक्ति नहीं होती।

सिमी ग्रेवाल ने ट्वीटर पर एक ट्वीट करते हुए कहा कि  ''मैं कंगना रनौत की सराहना करती हूं, जो मुझसे कहीं ज्यादा साहसी हैं। हालांकि, सिर्फ मैं ही जानती हूं कि कैसे एक 'शक्तिशाली' व्यक्ति ने मेरे करियर को नष्ट करने की कोशिश की थी। मैं चुप रही,क्योंकि मैं इतनी बहादुर नहीं हूं, जितनी कंगना हैं।''

इसे भी पढ़ें: पूजा भट्ट ने कंगना को कहा एहसान फरामोश! क्वीन ने दिया ऐसा जवाब जिसे शायद कभी न भूल सकें...

इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट और किया और उसमें  कंगना के पद्मश्री लौटानने वाली बात पर लिखा  कि मुझे नहीं पता कि कंगना का इंटरव्यू देखकर आपको कैसा महसूस हुआ, लेकिन इससे मैं काफी निराश हुई हूं। मैं यह जानकर परेशान हूं कि सुशांत सिंह राजपूत ने क्या-क्या सहा होगा और बहुत से 'आउडसाइडर्स' बॉलीवुड में झेलते हैं। इसमें अब बदलाव की जरूरत है।''

सिमी गरेवाल (जन्म 17 अक्टूबर 1947) एक भारतीय अभिनेत्री और टॉक शो होस्टेस हैं। सिमी को दो बार फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। वह दो बदन, साथी, मेरा नाम जोकर, सिद्धार्थ, कर्ज़ और उड़ीकाँ (पंजाबी फ़िल्म) में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने महान सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित अरनियार दिनरात्रि नामक एक बंगाली फिल्म में भी काम किया। वह सिमी गरेवाल के साथ अपने सेलिब्रिटी टॉक शो, रेंडेवस के लिए भी जानी जाती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़