सिंगर AP Dhillon ने तारा सुतारिया को मंच पर किया KISS! ब्वॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के चेहरे के भाव ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

Singer AP Dhillon kissed Tara Sutaria
Instagram

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता ऑफिशियल होने के बाद से ही चर्चा में है, लेकिन हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में तारा का सिंगर के साथ स्टेज पर किस करना और वीर का रिएक्शन चर्चा का विषय बन गया है। इस घटना के बाद जहां तारा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है, वहीं वीर के वायरल रिएक्शन ने फैंस को कई तरह के कयास लगाने पर मजबूर कर दिया है।

इस समय तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया काफी सुर्खियों में नजर आ रहे हैं। कपल ने जबसे अपना रिलेशनशप को आधिकारिक किया है, तभी से दोनों लाइमलाइट में बने हुए हैं। इन दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देख सब हैरान हो जाते हैं। जिस तरह से वीर तारा की केयर करते हैं उसे देखकर हर कोई दीवाना बन जाएगा। इंटरनेट पर आए दिन वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं। दोनों के ही कोजी फोटो वायरल होती रहती है, लेकिन इस बार तारा और वीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दरअसल, मुंबई में वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में गए हैं, जहां एक्ट्रेस ने सिंगर के साथ स्टेज शेयर किया है। हालांकि, शाम का सारा ध्यान एक्ट्रेस तारा सुतारिया पर चला गया, जब एपी ढिल्लों के साथ स्टेज पर आईं और उनके साथ परफॉर्म किया और मस्ती की। तारा के बॉयफ्रेंड वीर पहारिया, ऑडियंस में थे और देख रहे थे। मगर परफॉर्मेंस के बीच तारा के साथ सिंगर ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीर का रिएक्शन वायरल हो रहा है। सिंगर भी ट्रोल हो रहे हैं।

एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में गईं तारा सुतारिया

एक्ट्रेस ने न केवल कॉन्सर्ट का आनंद लिया, बल्कि एपी ढिल्लों के साथ स्टेज भी शेयर किया। दोनों ने अपना गाना 'थोड़ी सी दारू' गाया। दरअसल, तारा सुतारिया स्टेज पर एपी ढिल्लों के साथ परफॉर्म कर रहीं थीं। इसी बीच सिंगर एपी ढिल्लों ने एक्ट्रेस को किस किया। लेकिन, तारा इससे थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखाई दीं और उन्होंने हंसते हुए सिंगर से दूर हटने की कोशिश की।

ब्वॉयफ्रेंड का रिएक्शन हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि वीर पहाड़िया पर कैमरा गया और वह उन्हें देखते रह गए। कुछ लोग वीर को देख ऐसा दावा कर रहे हैं कि शायद एक्टर को यह पसंद नहीं आया। कॉन्सर्ट का एक क्लिप तेजी से वायरल हो गया, जिसमें AP और तारा स्टेज पर जबरदस्त केमिस्ट्री शेयर करते दिख रहे थे, जबकि ऑडियंस में बैठे वीर थोड़े हैरान लग रहे थे। वायरल क्लिप के कमेंट सेक्शन में मजेदार रिएक्शन भरे हुए थे। एक नेटिजन ने लिखा, "मैंने उसे बिल्कुल भी चीयर करते नहीं देखा," जबकि दूसरे ने कहा, "यह बेचारा टेंशन में आ गया।" तीसरे ने कमेंट किया, "जब AP उसके करीब आने की कोशिश कर रहा था, तो वीर असहज लग रहा था," और एक और ने कहा, "वीर के चेहरे पर जलन दिख रही है।"

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं तारा

तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही है एक्ट्रेस। एक यूजर ने लिखा कि, अगर यही वीर पहाड़िया करते तो इंटरनेट पर बवाल मच जाता। वहीं, तारा के अलावा कुछ लोग सिंगर को भी ट्रोल कर रहे हैं, जिन्होंने उन्हें किस करने की कोशिश की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़