सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने शेयर की उनकी मौत से चार दिन पहले की चैट, पढ़ें क्या हुई बात

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत की मौत से चार दिन पहले, 9-10 जून को वाह्टस्अप पर बात की थी। 34 वर्षीय अभिनेता के साथ अपने टेक्स्ट संदेशों का स्क्रीनशॉट उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत की मौत से चार दिन पहले, 9-10 जून को वाह्टस्अप पर बात की थी। 34 वर्षीय अभिनेता के साथ अपने टेक्स्ट संदेशों का स्क्रीनशॉट उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस संदेश के साथ उन्होंने सुशांत की बचपन की तस्वीर अपनी शादी के तस्वीर शेयर की है। शादी में सुशांत बहन के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं। बहन से सुशांत सिंह राजपूत ने जो आखिरी बात की है उसमें बहन ने लिखा कि सुशांत तुम एक महीने के लिए मेरे पास आ जाओं जिसके जवाब में सुशांत ने लिखा दी बहुत मन करता है। चैट में भाई बहन के बीच कितनी शानदार बॉडिंग थी महसूस किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सुशांत की मौत मामले में बयान दर्ज कराने पिस्तौल लेकर पुलिस स्टेशन गये महेश भट्ट, आखिर क्यों?
इस चैट के साथ श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत और अपने बचपन की एक लंबी दास्ता लिखी है। उन्होंने स्कूल में साथ में बढ़ाई करने से लेकर बड़े होने तक के सफर के बारे में लिखा हैं।
अन्य न्यूज़











