सुशांत सिंह ने ‘चंदामामा दूर के’ के लिए प्रशिक्षण शुरू किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 17 2017 5:55PM
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ‘चंदामामा दूर के’ में एक अंतरिक्ष यात्री की अपनी भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 30 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बोइंग 737 उड़ाते हुये अपनी एक तस्वीर साझा की है।
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ‘चंदामामा दूर के’ में एक अंतरिक्ष यात्री की अपनी भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर दी है। 30 वर्षीय अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बोइंग 737 उड़ाते हुये अपनी एक तस्वीर साझा की है। सुशांत ने वीडियो के साथ लिखा है, ‘‘उत्साह अपने चरम पर है। चंदामामा दूर के। प्रशिक्षण का पहला दिन। बोइंग 737 का नमूना।’’
अंतरिक्ष पर आधारित साहसिक फिल्म के लिए फिल्म निर्माता संजय पूरण सिंह चौहान ने नेशनल एयरोनाटिक्स एंड स्पेस एडमिनेस्ट्रेशन (नासा) में काफी समय तक शोध किया। इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़