मलयालम जानी-मानी अदाकारा थोडुपूजहा वसन्ती का निधन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2017 5:43PM
मलयालम फिल्मों एवं थिएटर की जानी-मानी अदाकारा थोडुपूजहा वसन्ती का वाज्हकुलम के पास एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष की थी।
तोडुपुजा (केरल)। मलयालम फिल्मों एवं थिएटर की जानी-मानी अदाकारा थोडुपूजहा वसन्ती का वाज्हकुलम के पास एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 65 वर्ष की थी। वसन्ती पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थीं। अपने चार दशक लंबे करियर में उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 24 नवंबर को हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एरणाकुलम जिले के वाज्हकुलम स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल अधिकारियों ने कहा कि थोडुपूजहा वसन्ती का गुर्दा खराब था।
उन्होंने बताया कि अदाकारा ने आज सुबह आखिरी सांस ली। अदाकारा ने वर्ष 1975 में फिल्म ‘एन्टे नीलाकाशम’ से अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। ‘गॉड फादर’, ‘आलोलम’ और ‘कार्यम निस्सारम’ उनके करियर की बेहतरीन फिल्मों में से हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़