तेलुगू फिल्मों के नायक महेश बाबू ने इरफान के निधन पर शोक जताया

irfan khan

तेलुगू फिल्मों के नायक महेश बाबू ने इरफान के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इरफान खान के असामयिक निधन से काफी दुख हुआ। एक बेहतरीन अभिनेता जिन्होंने काफी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी कमी काफी महसूस होगी... मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनके करीबी लोगों के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

हैदराबाद। तेलुगू फिल्मों के नायक महेश बाबू ने अभिनेता इरफान खान के निधन पर बुधवार को शोक जताया और उन्हें बेहतरीन कलाकार बताया जो समय से पहले इस दुनिया से चले गए। महेश बाबू ने ट्वीट किया, ‘‘इरफान खान के असामयिक निधन से काफी दुख हुआ। एक बेहतरीन अभिनेता जिन्होंने काफी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी कमी काफी महसूस होगी... मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और उनके करीबी लोगों के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

इसे भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता इरफान खान का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन

महेश बाबू और इरफान ने 2006 में प्रदर्शित तेलुगू फिल्म ‘‘सैनिकुडु’’ (सैनिक) में एक साथ काम किया था। खान ने संभवत: एक ही तेलुगू फिल्म में काम किया था। उस फिल्म में खान ने एक मंत्री के रूप में विलेन की भूमिका निभायी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़