टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी की मौत, खुदकुशी का संदेह

लोकप्रिय धारावाहिक ‘‘बालिका वधू’’ में आनंदी के किरदार के लिए चर्चित टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी आज रहस्यमयी परिस्थितियों में अपने घर पर मृत मिली।

मुंबई। लोकप्रिय धारावाहिक ‘‘बालिका वधू’’ में आनंदी के किरदार के लिए चर्चित टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी आज रहस्यमयी परिस्थितियों में अपने घर पर मृत मिली। ‘बालिका वधू’ में उनके साथ कर चुके उनके करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, ‘‘वह नहीं रही।’’ प्रत्यूषा की मौत के कारण के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा कि वह जानकारी जुटा रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने भी कहा कि अभिनेत्री की मौत हो गई है लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी। संदेह है कि प्रत्यूषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। वह ‘बिग बॉस सात’, ‘झलक दिखला जा’, ‘ससुराल सिमर का’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों में भी अभिन्य कर चुकी हैं।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़