Jay Bhanushali-Mahhi Vij का Shocking Divorce, कहा- 'हमारी इस कहानी में कोई Villain नहीं है'

Jay Bhanushali-Mahhi Vij
Instagram

टीवी के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली ने शादी के 14 साल बाद अलग होने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में, उन्होंने कहा कि वे आपसी सम्मान के साथ अलग हो रहे हैं और अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर की परवरिश मिलकर करेंगे।

टेलिविजन की दुनिया से पॉपुलर हुए एक्टर्स माही विज और जय भानुशाली को फैंस से हमेशा खूब प्यार मिला है। काफी समय से अटकलें लग रही थी कि कपल की शादी टूटने वाली है। इस बीच, सोशल मीडिया पर कपल्स ने अपने फैंस को चौंका दिया। माही विज और जय भानुशाली ने 16 साल की शादी के बाद अलग होने की घोषणा की है। इंस्टाग्राम पर कपल्स ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि भले ही वे अलग हो गए हैं, लेकिन वे हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे और खासकर अपने तीन बच्चों - तारा, खुशी और राजवीर के लिए। बयान में कहा गया, "आज हम जीवन के इस सफर में अलग होने का फैसला करते हैं, फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे।

अलग हुए जय और माही

सोशल मीडिया पर जय भानुशाली और माही विज की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है, 'आज हम जीवन के इस सफर में अलग होने का फैसला कर रहे हैं। फिर भी, हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे। शांति, विकास, दयालु होना और मानवता हमेशा से हमारे मार्गदर्शक रहेंगे। अपने बच्चों तारा, खुशी और राजवीर के लिए हमेशा सबसे अच्छे पेरेंट्स, बेस्ट फ्रेंड बनने और उनके लिए जो भी सही होगा वो करेंगे'

बच्चों की मिलकर परवरिश करेंगे

आगे पोस्ट में लिखा है- "हालांकि हम अलग-अलग रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन इस कहानी में कोई विलेन नहीं है और इस फैसले से कोई नेगेटिविटी जुड़ी नहीं है। कोई भी नतीजा निकालने से पहले, कृपया जान लें कि हम ड्रामा से ज्यादा शांति और सबसे ऊपर समझदारी को चुनते हैं। हम हमेशा की तरह एक-दूसरे का सम्मान करते रहेंगे, एक-दूसरे को सपोर्ट करते रहेंगे और दोस्त बने रहेंगे। आपसी सम्मान के साथ, हम आगे बढ़ते हुए आपसे भी सम्मान, प्रेम और दया की कामना करते हैं। - मही विज और जय भानुशाली'

करीब 14 साल पहले की थी शादी

आपको बता दें कि, माही विज और जय भानुशाली ने साल 2011 में एक दूसरे से शादी कर ली थी। शादी के बाद साल 2019 में कपल ने बेटी खुशी और बेटे राजवीर को गोद लिया। साल 2021 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया था। शादी के करीब 14 साल बाद ये जोड़ी अलग हो गई है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़