हमें बड़े निर्माताओं की जरूरत है: वसुधा शर्मा

[email protected] । Aug 11 2016 3:07PM

गायिका-गीतकार वसुधा शर्मा का मानना है कि स्वतंत्र संगीत को विशाल संख्या में श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए उसे बड़े निर्माताओं के समर्थन की जरूरत है।

मुंबई। गायिका-गीतकार वसुधा शर्मा का मानना है कि स्वतंत्र संगीत को विशाल संख्या में श्रोताओं तक पहुंचाने के लिए उसे बड़े निर्माताओं के समर्थन की जरूरत है। पॉप बैंड ‘आसमा’ के सदस्य के तौर पर जानी जानेवाली वसुधा ने कहा कि इंडी म्यूजिक को फेस्टिवलों से आगे जाने और पूरे देश तक पहुंचने की जरूरत है। गायिका ने कहा, ‘‘बॉलीवुड संगीत एक तरफ से जबर्दस्त मार्केटिंग के जरिए आप तक पहुंचाया जाता है। इसमें जो धन लगाने वाले निर्माता होते हैं उनकी ओर से काफी समर्थन होता है। उसी तरह, अगर बड़े निर्माता समर्थन देते हैं तो स्वतंत्र संगीत भी काफी आगे जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसे फेस्टिवलों से काफी आगे जाने की जरूरत है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वहां इसकी सराहना की जाती है। कई अच्छे बैंड हैं, जिन्हें श्रोताओं तक पहुंचना चाहिए। संगीत को प्रोत्साहन देने से काफी अंतर आएगा।’’ ‘चंदू के चाचा’ का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि जबर्दस्त मार्केटिंग की वजह से ही यह गाना इतना बड़ा हिट हुआ। ‘चंदू के चाचा’ एक शानदार गीत का नया संस्करण है। यह उनके बैंड का पहला गीत था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़