जब दीपिका पादुकोण ने कंगना रनौत की सोच पर सरेआम उठा दिए थे सवाल, सिर झुकाकर बैठ गयी थी क्वीन एक्ट्रेस, वायरल वीडियो

Deepika Padukone
ANI
रेनू तिवारी । May 20 2023 12:15PM

दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत ने समृद्ध सामग्री-संचालित और व्यावसायिक फिल्मों के साथ शोबिज में एक लंबा सफर तय किया है। फिल्मी दुनिया में दोनों पूरी तरह से बाहरी होने के बावजूद, इंडस्ट्री में कंगना का सफर काफी कठिन रहा है। वहीं दीपिका पादुकोण का सफर काफी आसान।

दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत ने समृद्ध सामग्री-संचालित और व्यावसायिक फिल्मों के साथ शोबिज में एक लंबा सफर तय किया है। फिल्मी दुनिया में दोनों पूरी तरह से बाहरी होने के बावजूद, इंडस्ट्री में कंगना का सफर काफी कठिन रहा है। वहीं दीपिका पादुकोण का सफर काफी आसान। अब दोनों का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दीपिका और कंगना से उनसे पैसों के लिए फिल्म साइन करने के बारे में पूछा गया था। जबकि कंगना ने ऐसा करना कबूल किया, वहीं  इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कंगना के इस जवाब पर उनपर कटाक्ष किया। 

इसे भी पढ़ें: Bade Achhe Lagte Hai 3 Promo Out | नकुल मेहता और दिशा परमार की लड़ने-झगड़ने वाली लव स्टोरी नये एंगल से फिर शुरू

2014 में, एक साक्षात्कार में, दोनों एक्ट्रेस से पूछा गया था, 'क्या आपने सिर्फ पैसे के लिए एक फिल्म साइन की है?' जबकि दीपिका ने कहा 'कभी नहीं', कंगना ने खुलकर जवाब दिया, 'हां, मैंने सिर्फ पैसे के लिए किया है।' इसके कंगना ने समझाया, “बात मेरे करियर की है, जिस तरह से मेरा ग्राफ रहा है, आपने देखा होगा कि कभी-कभी अच्छी फिल्में आई हैं, और कुछ फिल्में दूसरों के हिसाब से अच्छी नहीं होती हैं। मुझे क्राउड फोबिया है, मुझे स्टेज फीयर है। इसलिए, मैं एक ऐसी फिल्म करना पसंद करती हूं जो शायद एक अच्छा प्रदर्शन न हो या शायद कुछ ऐसा हो जिसमें मैं नहीं होना चाहती। मुझे यह करना बहुत आसान लगता है। 

इसे भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui Birthday: कभी वॉचमैन की नौकरी करने वाले नवाजुद्दीन ने ऐसे बनाया बॉलीवुड में अपना कॅरियर

इसके बाद दीपिका ने बीच में टोकते हुए कहा, "मुझे बस यही लगता है कि दिन के अंत में फिल्में ही आपको वो इंसान बनाती हैं जो आप हैं। फिल्मों का चुनाव, वे फिल्में कैसी चलती हैं, हमें यह पसंद है या नहीं, यह फिल्म की सफलता या असफलता है जो आपको बनाती है कि आप कौन हैं। पैसे कमाने के और भी रास्ते हैं, आप जानते हैं। अपने अवार्ड शो करें, अपनी उपस्थिति दें लेकिन आपकी फिल्में वास्तव में आपके करियर को तय करती हैं। मुझे नहीं लगता, मैं ऐसी फिल्म चुनूंगी जो मुझे अच्छा पैसा दे रही हो। मुझे नहीं लगता कि किसी को फिल्म के लिए अपनी पसंद को जोखिम में डालना चाहिए।

जबकि विद्या बालन ने यह भी साझा किया कि उन्होंने पैसे के लिए फिल्में नहीं की हैं, उन्होंने यह भी बताया कि वे विशेषाधिकार की जगह से आती हैं जिसने उन्हें पसंद की विलासिता दी।

DP shaded Kangana for her filmography, while Vidya showed how to respond respectfully
by u/op_yappy in BollyBlindsNGossip

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़