बीते जमाने की 82 वर्षीय अभिनेत्री शकीला का निधन

Yesteryear actor Shakila passes away
[email protected] । Sep 21 2017 3:25PM

‘आर पार’ और ‘सीआईडी’ में यादगार अभिनय करने वाली अभिनेत्री शकीला का अपने आवास पर निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि शकीला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

मुंबई। ‘आर पार’ और ‘सीआईडी’ में यादगार अभिनय करने वाली अभिनेत्री शकीला का अपने आवास पर निधन हो गया। वह 82 वर्ष की थीं। परिवारिक सूत्रों ने बताया कि शकीला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह कई बीमारियों से पीड़ित थीं और बुधवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। 

शकीला के भतीजे नासिर खान ने फेसबुक पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘बड़े दुख के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि मेरी आंटी (मां की बड़ी बहन) शकीला आंटी का निधन हो गया है। वह 50 और 60 के दशक की स्टार थीं। ‘बाबू जी धीरे चलना, प्यार में जरा संभलना....’ कृपया अपनी दुआओं में उन्हें याद करिएगा। अल्लाह उन्हें जन्नत नसीब करे। आमीन।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़