सुजलान को मिली 105 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना

[email protected] । Apr 11 2016 2:30PM

नवीनकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सुजलान समूह ने कहा कि 1,000 मेगावाट से अधिक की परिसंपत्ति का परिचालन करने वाले ग्रीनको समूह से उसे 105 मेगावाट का आर्डर मिला है।

नवीनकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सुजलान समूह ने कहा कि 1,000 मेगावाट से अधिक की परिसंपत्ति का परिचालन करने वाले ग्रीनको समूह से उसे 105 मेगावाट का आर्डर मिला है। सुजलान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘परियोजना आंध्र प्रदेश में होगी और इसे जनवरी 2017 में धीरे-धीरे शुरू किया जाएगा।’’

बयान के मुताबिक सुजलान कुल 105 मेगवाट की क्षमता के लिए इकाई और टर्बाइन जेनरेटर लगाएगी। नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदान करने वाले सुजलान समूह के प्रमुख बिक्री अधिकारी ईश्वर मंगल ने कहा, ‘‘हमें ग्रीनको के साथ भागीदारी करने की खुशी है।’’ समूह 19 देशों में कारोबार करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़