2015-16 में 73 कंपनियों ने 12,000 करोड़ की खुली पेशकश की

[email protected] । Apr 11 2016 4:24PM

मार्च 2016 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 73 सूचीबद्ध कंपनियों ने 12,000 करोड़ रुपए की पेशकश की जो पिछले साल के मुकाबले 32 प्रतिशत कम है।

मार्च 2016 में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 73 सूचीबद्ध कंपनियों ने 12,000 करोड़ रुपए की पेशकश की जो पिछले साल के मुकाबले 32 प्रतिशत कम है। पिछले वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान ऐसी पेशकशों के जरिए 17,352 करोड़ रुपए जुटाए गए थे। प्राइम डाटाबेस के प्रबंध निदेश प्रणव हल्दिया ने कहा बाजार की पिरिस्थितियां अनुकूल नहीं होने की वजह से खुशी पेशकश, पुनखर्रीद और गैर-सूचीबद्धता की गतिविधियां कमतर रहीं।

प्राइम डाटाबेस ने एक रपट में कहा कि 73 कंपनियों ने अधिग्रहण नियम के तहत पिछले वित्त वर्ष के दौरान 11,795 करोड़ रुपए की खुली पेशकश की। इनके मुकाबले 0214-15 में 60 प्रस्तावों के जरिए 17,352 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़