मोदी के 8 साल शानदार, मिलने चाहिए 2 और कार्यकाल, HDFC के चेयरमैन दीपक पारेख बोले- राहुल के बारे में सोचने का सवाल ही नहीं

Modi
creative common
अभिनय आकाश । Aug 30 2022 3:51PM

एचडीएफसी के अध्यक्ष पारेख ने कहा कि मोदी को "देश का चेहरा बदलने" के लिए दो और कार्यकालों के लिए प्रधानमंत्री रहने की जरूरत है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने सराहनीय कार्य किया है। जीवन में उनकी एकमात्र रुचि भारत को विकसित होते हुए देखना है और वह अपना सारा समय यह देखने में लगाते हैं।

वित्त उद्योग के दिग्गज दीपक पारेख ने पिछले आठ वर्षों में "उल्लेखनीय काम" के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। सबसे बड़ी प्योर-प्ले मॉर्गेज फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के अध्यक्ष पारेख ने कहा कि मोदी को "देश का चेहरा बदलने" के लिए दो और कार्यकालों के लिए प्रधानमंत्री रहने की जरूरत है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने सराहनीय कार्य किया है। जीवन में उनकी एकमात्र रुचि भारत को विकसित होते हुए देखना है और वह अपना सारा समय यह देखने में लगाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा का कांग्रेस पर निशाना, बोले- अब बस ये परिवारवाद की पार्टी रह गई है

अभ्युदय वात्सल्यम पत्रिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है और अफसोस है कि "अभी हमारे पास ऐसा नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'सोचने का सवाल ही नहीं (राहुल गांधी या मोदी में से कौन इस पर सोचने का सवाल ही नहीं है)। यह एकदम साफ है।'पारेख, जिनकी कंपनी अभी भारतीय कॉरपोरेट इतिहास में सबसे बड़े विलय के बीच में है - अनिवार्य मंजूरी का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि बोलने में डर है लेकिन यह तब तक किसी को प्रभावित नहीं करता जब तक कि किसी की अंतरात्मा स्पष्ट न हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़