आदित्य बिड़ला कैपिटल के बोर्ड ने AMC ब्रांच के IPO को सैद्धान्तिक मंजूरी दी

ipo

आदित्य बिड़ला कैपिटल के बोर्ड ने एएमसी शाखा के आईपीओ को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी है।बिड़ला कैपिटल ने शेयर बाजार को बताया कि आदित्य बिड़ला कैपिटल के निदेशक मंडल ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आईपीओ की संभावनाएं तलाशने को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके लिए अन्य नियामक मंजूरियां ली जानी हैं।

नयी दिल्ली।आदित्य बिड़ला कैपिटल ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने अपनी शाखा आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की संभावनाएं तलाशने को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड की निवेश प्रबंधक आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी लिमिटेड, आदित्य बिड़ला समूह और कनाडा की सन लाइफ फाइनेंशियल इंक के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकी महिला कारोबारी ने अमेरिका की VP कमला हैरिस के साथ बैठक में लिया भाग

बिड़ला कैपिटल ने शेयर बाजार को बताया कि आदित्य बिड़ला कैपिटल के निदेशक मंडल ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के आईपीओ की संभावनाएं तलाशने को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके लिए अन्य नियामक मंजूरियां ली जानी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़