अफगानिस्तान जल्द ही हैदराबाद में वाणिज्य दूतावास खोलेगा

[email protected] । Oct 14 2016 5:08PM

अफगानिस्तान भारत में हैदराबाद शहर में जल्द ही अपना वाणिज्य दूतावास खोलेगा। दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में यह एक और कदम होगा।

हैदराबाद। अफगानिस्तान भारत में हैदराबाद शहर में जल्द ही अपना वाणिज्य दूतावास खोलेगा। दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में यह एक और कदम होगा। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शैदा मोहम्मद अब्दाली ने पत्रकारों से कहा कि वह बहुत जल्द हैदराबाद में अपना वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहे हैं जो न केवल व्यापार और कारोबार पर ध्यान देगा बल्कि हर स्तर पर हमारे संबंधों को नया आयाम देने की दिशा में भी कार्य करेगा। 

उन्होंने कहा कि इस वाणिज्य दूतावास को खोलने के साथ हम शिक्षा, वाणिज्य और लोगों के लोगों से संबंध, सांस्कृतिक सहयोग और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग के लिए कार्य करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़