एयरसेल संस्थापक ने अपने खिलाफ जारी ‘लुकआउट’ नोटिस को अदालत में चुनौती दी

aircel-founder-shivshankaran-challenged-the-lookout-notice-issued-against-him-in-court

एयरसेल के संस्थापक और उद्योगपति सी शिवशंकरन ने आईडीबीआई बैंक से जुड़े 600 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

चेन्नई। एयरसेल के संस्थापक और उद्योगपति सी शिवशंकरन ने आईडीबीआई बैंक से जुड़े 600 करोड़ रुपये की ऋण धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर को मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

इसे भी पढ़ें: अब OYO मोबाइल एप के जरिये होगी होटल बुकिंग, भारती एयरटेल से मिलाया हाथ

विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी (एफआरआरओ), आव्रजन ब्यूरो ने शिवशंकरन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति ए डी जगदीश चंद्र ने शिवशंकरन की याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय, सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को दो सप्ताह के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़