Airbus A320 सॉफ्टवेयर गड़बड़ी पर एयरलाइंस की रातभर कार्रवाई, ज्यादातर विमान अब सुरक्षित और संचालन योग्य घोषित

Airbus A320
प्रतिरूप फोटो
ANI
Ankit Jaiswal । Nov 30 2025 10:22PM

शनिवार को एयरबस A320 विमानों में सॉफ्टवेयर गड़बड़ी से दुनिया भर की एयरलाइंस प्रभावित हुईं, लेकिन रातभर के प्रयासों से अधिकांश विमान अब सुरक्षित घोषित किए गए हैं, जिससे संचालन सामान्य हो रहा है। सौर विकिरण से फ्लाइट कंट्रोल डेटा के प्रभावित होने की आशंका वाली इस समस्या के समाधान के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट या पुराने संस्करण पर लौटने की प्रक्रिया 2-3 घंटे चली, जिसमें कुछ पुराने विमानों में हार्डवेयर भी बदला गया।

शनिवार को एयरबस A320 विमानों में सामने आई सॉफ्टवेयर गड़बड़ी ने दुनिया भर की एयरलाइंस को अचानक बैकफुट पर ला दिया, लेकिन रातभर चले सुधार कार्य के बाद हालात तेजी से सामान्य होते दिख रहे हैं। बता दें कि एयरबस ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि करीब 6,000 सक्रिय A320 विमान सॉफ्टवेयर समस्या से प्रभावित हो सकते हैं, जिसके बाद कई देशों में उड़ानें रोकनी पड़ी थीं।

गौरतलब है कि यह समस्या सौर विकिरण के कारण फ्लाइट कंट्रोल डेटा के खराब होने की आशंका से जुड़ी थी, जिसके चलते हर प्रभावित विमान को उड़ान से पहले अनिवार्य सॉफ्टवेयर अपडेट या पूर्व संस्करण पर लौटना जरूरी कर दिया गया था। मौजूद जानकारी के अनुसार, यह पूरा प्रोसेस 2–3 घंटे तक ले सकता था, जबकि करीब 1,000 पुराने विमानों में हार्डवेयर बदलने की जरूरत भी पड़ी हैं।

रॉयटर्स और ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड एयरलाइंस, डेल्टा, अमेरिकन एयरलाइंस, इंडिगो, एयर इंडिया और Wizz Air जैसी कई एयरलाइंस ने शनिवार सुबह तक अपने अधिकांश विमानों में आवश्यक सुधार पूरा कर लिया हैं। कई कंपनियों ने बताया कि उनके संचालन पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा हैं।

DGCA ने रविवार को पुष्टि की कि भारत में संचालित 323 A320 परिवार के विमानों में अपडेट पूरा किया जा चुका हैं। इंडिगो ने अपने सभी 200 विमानों पर नया अपडेट लागू कर दिया है, जबकि एयर इंडिया ने 90% से अधिक विमानों को रीसेट कर लिया हैं।

अमेरिका में यात्रा पर असर नहीं पड़ेगा

थैंक्सगिविंग वीकेंड के कारण अमेरिका में भारी ट्रैवल डिमांड को देखते हुए चिंता बनी हुई थी। लेकिन अमेरिकी परिवहन सचिव शॉन डफी ने कहा कि सभी एयरलाइंस समय पर अपडेट पूरा करने की राह पर हैं और यात्रियों को किसी बड़े व्यवधान की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

समस्या कैसे उजागर हुई?

बता दें कि यह सॉफ्टवेयर अलर्ट तब जारी हुआ जब 30 अक्टूबर को कैंनकून से न्यूर्क जा रही JetBlue की एक उड़ान में अचानक अनचाही ऊंचाई गिरावट से 10 यात्री घायल हुए थे। फ्रांस की BEA एजेंसी इस घटना की जांच कर रही है और माना जा रहा है कि सौर विकिरण से डेटा करप्ट होने की वजह से यह समस्या सामने आई हैं।

एयरबस के CEO गिलॉम फॉरी ने इस असुविधा के लिए एयरलाइंस और यात्रियों से माफी मांगते हुए कहा कि कंपनी हालात को सामान्य बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

एयरबस के अनुसार, दुनिया भर में A320 परिवार के 6,000 से अधिक विमान इस समस्या से प्रभावित हुए थे, जो कुल वैश्विक बेड़े का आधे से अधिक हिस्सा है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह मसला गंभीर हो सकता था यदि एयरलाइंस ने तेजी से कार्रवाई न की होती।

वर्तमान स्थिति के अनुसार, अधिकांश एयरलाइंस ने अपने विमानों को पूरी तरह सुरक्षित और संचालन योग्य घोषित कर दिया हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़