West Bengal की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Mamata Banerjee
ANI

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाभाव से याद करती हूं। गांधीजी का एकजुट और समावेशी भारत का दृष्टिकोण ही हमारे लोकतंत्र की आत्मा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा एकता और समावेशिता के उनके आदर्शों को याद किया। भारत महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाता है ताकि राष्ट्र के अग्रणी नेता के जीवन और विरासत तथा शांति, न्याय एवं स्वतंत्रता के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाभाव से याद करती हूं। गांधीजी का एकजुट और समावेशी भारत का दृष्टिकोण ही हमारे लोकतंत्र की आत्मा है।’’ उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राष्ट्रपिता द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत आज भी भारत की लोकतांत्रिक भावना को दिशा देने और उसे सशक्त बनाने का कार्य करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़