एयरटेल ने भारती इंफ्राटेल में 10.3 % हिस्सेदारी बेची

[email protected] । Mar 28 2017 2:36PM

भारती एयरटेल ने अपनी मोबाइल टावर इकाई भारती इंफ्राटेल में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी केकेआर तथा कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड के समूह को 6,193.9 करोड़ रुपये में बेची है।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी मोबाइल टावर इकाई भारती इंफ्राटेल में 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी केकेआर तथा कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड के समूह को 6,193.9 करोड़ रुपये में बेची है। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘..अनुषंगी भारती इंफ्राटेल लि. के 19 करोड़ से अधिक शेयर केकेआर तथा कनाडा पेंशन प्लान इनवेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपीआईबी) के समूह को बेचा गया है। कुल 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर ये शेयर 325 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर बेचा गया। इस तरह यह बिक्री 6,193.9 करोड़ रुपये की रही।’’

कंपनी बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज कम करने में करेगी। बयान के अनुसार इस सौदे के बाद भारती एयरटेल की भारती इंफ्राटेल में हिस्सेदारी 61.7 प्रतिशत हो गयी है। वहीं केकेआर तथा सीपीपीआईबी की हिस्सेदारी 10.3 प्रतिशत हो गयी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़