12 फरवरी तक कैंसिल की गईं ये सभी ट्रेनें, यात्रा के लिए कराया है रिज़र्वेशन तो पहले चेक कर लें रेलगाड़ी स्टेटस

Train

जनसंपर्क अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर मंडल के कटनी सिंगरौली रेल खंड में दोहरीकरण का काम हो रहा है। जिसकी वजह से 27 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक इस रूट की ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।

अगर आप ट्रेन में यात्रा करने जा रहे हैं आपके लिए एक जरूरी खबर है। आपका रिजर्वेशन कंफर्म हो फिर भी एक बार ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लें। रेलवे ने 29 जनवरी से 12 फरवरी तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आपको बता दें पिछले कई दिनों से ठंड और कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा था, वहीं अब 12 फरवरी तक दोहरीकरण के काम के कारण ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।

यात्रा करने से पहले जरूर चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों का स्टेटस

ट्रेन नंबर- (22165) भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस को 29 जनवरी, 5 फरवरी और 9 फरवरी तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर- (22166) सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस को 3 फरवरी, 8 फरवरी 10 फरवरी को कैंसिल किया गया है।

ट्रेन नंबर- (22167) सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को 30 जनवरी और 6 फरवरी को कैंसिल किया गया है।

ट्रेन नंबर-( 22168) हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस को 31 जनवरी यानी आज और 7 फरवरी को कैंसिल किया गया है।

ट्रेन नंबर- (11448) हावड़ा- जबलपुर एक्सप्रेस 8 फरवरी से 15 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर- (11447) जबलपुर- हावड़ा एक्सप्रेस 6 फरवरी से 13 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर- (19608) मादर जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 7 फरवरी को कैंसिल रहेगी। 

ट्रेन नंबर-( 19607) कोलकाता- मादर जंक्शन एक्सप्रेस 10 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर- (19413) अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर- (19414) कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर- (13025) हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

ट्रेन नंबर- (13026) भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल रहेगी।

क्यों कैंसिल हुई ट्रेनें

जनसंपर्क अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर मंडल के कटनी सिंगरौली रेल खंड में दोहरीकरण का काम हो रहा है। जिसकी वजह से 27 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक इस रूट की ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इन रूटों में सल्हाना, पिपरिया कालन और खन्ना बंजारी जैसे कई स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा धनबाद मंडल में भी दोहरीकरण और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम चलेगा।

आंशिक रूप से कैंसिल की गईं ये ट्रेनें

ट्रेन नंबर- (13 449) सिंगरौली पटना एक्सप्रेस 29 जनवरी से 14 फरव।री तक सिंगरौली के बदले चोपन से पटना के लिए रवाना होगी।

ट्रेन नंबर- (13350) पटना सिंगरौली एक्सप्रेस 28 जनवरी से 13 फरवरी तक सिंगरौली के बदले चोपन तक ही जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़