विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत दर्ज नये मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए अनिल अंबानी

Anil Ambani
ani

मुंबई। रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मुंबई। रिलायंस एडीए समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से जुड़ी जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: UCC को संविधान में सरकार का कर्तव्य बताया गया, आरिफ मोहम्मद खान बोले- कभी नहीं से देर बेहतर है

सूत्रों ने बताया कि अंबानी (64) ने दक्षिण मुंबई स्थित संघीय एजेंसी के कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराया। सूत्रों ने बताया कि ‘फेमा’ की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक नये मामले में अंबानी का बयान दर्ज किया गया है। अनिल अंबानी येस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और अन्य के खिलाफ धनशोधन मामले में 2020 में ईडी के समक्ष पेश हुए थे।

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee का भाजपा पर आरोप, कश्मीर-मणिपुर को किया बर्बाद, अब बंगाल में विभाजनकारी ताकतों को उकसा रही

पिछले साल अगस्त में, आयकर विभाग ने स्विस बैंक के दो खातों में रखे गये 814 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित धन पर 420 करोड़ रुपये की कर चोरी करने को लेकर काला धन रोधी कानून के तहत अंबानी को एक नोटिस जारी किया था। बंबई उच्च न्यायालय ने मार्च में, आयकर विभाग के इस कारण बताओ नोटिस पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़