Rcom की एक और कंपनी ने दिवालिया घोषित करने के लिए किया आवेदन

another-rcom-company-burdened-with-debt-applied-to-declare-bankruptcy
[email protected] । Sep 19 2019 5:35PM

जीसीएक्स ने 15 सितंबर को घोषणा की थी कि उसने अमेरिका की दिवाला संहिता में चैप्टर 11 के तहत स्वैच्छिक रूप से दिवाला संरक्षण के लिए आवेदन किया है। जीसीएक्स ने दावा किया उसके 75 प्रतिशत से अधिक ऋणदाताओं ने इस योजना का समर्थन किया है।

नयी दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबी दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने बुधवार को कहा कि उसकी अनुषंगी जीसीएक्स ने अमेरिका में दिवाला संरक्षण आवेदन कंपनी की मंजूरी लिये बिना ही दाखिल किया है। आरकॉम की बी2बी इकाई जीसीएक्स ने अमेरिका की दिवाला संहिता के चैप्टर 11 के तहत स्वैच्छिक रूप से दिवाला संरक्षण के लिए आवेदन किया है।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! अब सस्ते होंगे LED और LCD, सरकार ने टीवी पैनल पर 5% आयात शुल्क हटाया

आरकॉम ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जीसीएक्स में वित्तीय संकट था। हालांकि, चैप्टर 11 के तहत दिवाला संरक्षण के लिए आवेदन करने का फैसला जीसीएक्स के प्रबंधन ने कंपनी की मंजूरी के बिना किया है।

इसे भी पढ़ें: सिटाडेल इंटेलीजेंट सिस्टम्स लिमिटेड ने मुंबई में दूसरी विनिर्माण इकाई शुरू करने की घोषणा की

जीसीएक्स ने 15 सितंबर को घोषणा की थी कि उसने अमेरिका की दिवाला संहिता में चैप्टर 11 के तहत स्वैच्छिक रूप से दिवाला संरक्षण के लिए आवेदन किया है। जीसीएक्स ने दावा किया उसके 75 प्रतिशत से अधिक ऋणदाताओं ने इस योजना का समर्थन किया है। इस योजना के तहत जीसीएक्स के सीनियर सिक्योर्ड नोटधारक कंपनी के मालिक बन जाएंगे और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए नया कर्ज उपलब्ध कराएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़