अनुपम रसायन सूरत, भरूच में तीन नये कारखाने लगाएगी, Gujarat government से करार

factories
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कंपनी का लक्ष्य 2025 से पहले इन संयंत्रों को चालू करने का है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आनंद देसाई ने बयान में कहा, ‘‘यह निवेश हमारे परिचालन का विस्तार करने और हमारी विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने के रणनीतिक कदम के अनुरूप है।’’

रसायन कंपनी अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड ने सूरत और भरूच में 670 करोड़ रुपये के निवेश से तीन नए कारखाने लगाने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर बुधवार को हस्ताक्षर किए। कंपनी का लक्ष्य 2025 से पहले इन संयंत्रों को चालू करने का है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आनंद देसाई ने बयान में कहा, ‘‘यह निवेश हमारे परिचालन का विस्तार करने और हमारी विनिर्माण क्षमताओं को मजबूत करने के रणनीतिक कदम के अनुरूप है।’’

इन संयंत्रों का एक बड़ा हिस्सा फ्लोरोकेमिकल्स के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह जापान, यूरोप और अमेरिका में कृषि रसायन, पॉलिमर और दवा क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने वाले मौजूदा और संभावित ग्राहकों की मांगों को पूरा करेगा। देसाई ने कहा कि नई इकाइयां कंपनी के विकास की संभावनाओं को मजबूत करेंगी और इसे अपने उत्पाद की पेशकश में विविधता लाने में सक्षम बनाएंगी।’’ कंपनी की गुजरात में छह विनिर्माण सुविधाएं हैं। इनमें से चार सूरत में स्थित हैं, जबकि एक भरूच जिले में है। इनकी कुल स्थापित क्षमता 31 दिसंबर, 2022 तक लगभग 27,200 टन थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़