भारत में 4जी में निवेश से उत्साहित है एपल

[email protected] । Oct 26 2016 3:13PM

भारत में रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं की शुरुआत का जिक्र करते हुए एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा है कि उनकी कंपनी इस द्रुत गति के दूरसंचार नेटवर्क में किए जा रहे निवेश को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है।

न्यूयार्क। भारत में रिलायंस जियो की 4जी सेवाओं की शुरुआत का जिक्र करते हुए एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा है कि उनकी कंपनी इस द्रुत गति के दूरसंचार नेटवर्क में किए जा रहे निवेश को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि एपल के स्मार्टफोन ने भारत में ‘अच्छा प्रदर्शन’ नहीं किया है। कुक ने कल कंपनी के चौथे तिमाही के नतीजों की घोषणा के अवसर पर कहा, ‘‘आगे चलकर हम भारत में काफी रोमांचक घटनाक्रम देख रहे हैं। रिलायंस जियो भारत में अपनी प्रकार का पहला पूर्ण आईपी नेटवर्क पेश कर रहा है। इसके तहत 18,000 शहरों में और देशभर में दो लाख गांवों में 4जी कवरेज उपलब्ध होगा।’’ 

कुक ने बताया कि एपल नए आईफोन के खरीदारों के लिए रिलायंस जियो के साथ गठजोड़ कर रही है। इससे उनके नेटवर्क पर शानदार आईफोन प्रदर्शन सुनिश्चित हो सकेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी आईफोन बिक्री 2015-16 में इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है।’’ उन्होंने कहा कि एपल के स्मार्टफोन ने भारत में सामान्य तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसकी वजह यह है कि वहां द्रुत गति का दूरसंचार नेटवर्क ढांचा नहीं था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़