Apple में बड़े बदलाव की तैयारी, टिम कुक अगले साल पद छोड़ सकते हैं, सीईओ की रेस में जॉन टर्नस सबसे आगे

Apple
प्रतिरूप फोटो
Unsplash
Ankit Jaiswal । Nov 15 2025 7:40PM

एप्पल में बड़े नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी चल रही है क्योंकि सीईओ टिम कुक अगले साल पद छोड़ सकते हैं। 14 सालों तक कंपनी को रिकॉर्ड ग्रोथ देने के बाद, हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट जॉन टर्नस को उनके सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है, जो एप्पल के भविष्य के नेतृत्व को आकार देगा।h

यूएस टेक इंडस्ट्री में इस वक्त चर्चा तेज है कि एप्पल अब अपनी अगली लीडरशिप को लेकर गंभीर तैयारी कर रहा है। मौजूद जानकारी के अनुसार कंपनी ने संभावित उत्तराधिकार योजना पर काम तेज कर दिया है, क्योंकि माना जा रहा है कि सीईओ टिम कुक अगले साल तक पद छोड़ सकते हैं। बता दें कि टिम कुक पिछले 14 सालों से दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी को नेतृत्व दे रहे हैं और उनके कार्यकाल में एप्पल ने रिकॉर्ड ग्रोथ हासिल की है।


गौरतलब है कि इंटरनल बातचीत से जुड़े लोगों के हवाले से आई रिपोर्टों में कहा गया है कि जॉन टर्नस जो फिलहाल हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेज़िडेंट हैं। कुक के सबसे संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे हैं। कंपनी के बोर्ड और शीर्ष प्रबंधन ने हाल के महीनों में इस ट्रांज़िशन पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया है, ताकि बदलाव की प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के पूरी हो सके हैं।


रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि एप्पल जल्दबाजी में कोई घोषणा नहीं करना चाहता और अगले वर्ष जनवरी के अंत तक आने वाली तिमाही रिपोर्ट से पहले किसी नए सीईओ का नाम सामने आने की संभावना कम है। यह वही अवधि होती है जिसमें कंपनी अपनी छुट्टियों वाले सीजन की बिक्री के नतीजे पेश करती है, जो हर साल बेहद अहम माने जाते हैं। एप्पल ने हालांकि इन खबरों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है और कंपनी की ओर से टिप्पणी का इंतजार जारी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़