पांच नये विशेष आर्थिक क्षेत्र गठन के प्रस्तावों को मंजूरी

सरकार ने आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थापित करने के लिये ओरैकल इंडिया तथा एल एंड टी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट समेत पांच प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने आईटी विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) स्थापित करने के लिये ओरैकल इंडिया तथा एल एंड टी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट समेत पांच प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया की अध्यक्षता वाले मंजूरी बोर्ड (बीओए) ने आठ मार्च को हुई बैठक में सेज गठन के प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक के ब्योरे के अनुसार ओरैकल इंडिया ने कर्नाटक में आईटी और आईटी संबद्ध क्षेत्र स्थापित करने का प्रस्ताव किया है।
एल एंड टी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने राज्य में इसी प्रकार के दो सेज स्थापित करने का प्रस्ताव किया है। माडर्न एसेट एंड माडर्न एसेट (चरण दो) को भी कर्नाटक में आईटी सेज स्थापित करने को लेकर बोर्ड से अनुमति मिल गयी है। इसके अलावा, बोर्ड ने 10 सेज डेवलपरों तथा इकाइयों को उनकी परियोजनाएं क्रियान्वित करने के लिये और समय दिया है। गुजरात के कांडला में बहु-उत्पाद सेज डेवलपर कांडला पोर्ट ट्रस्ट को परियोजना के क्रियान्वयन के लिये एक साल और समय दिया गया है। कंपनी अब 6 मई, 2018 तक परियोजना का क्रियान्वयन कर सकती है। जिन अन्य को अतिरिक्त समय मिला है, उसमें गोल्डन टावर इंफ्राटेक, ब्रूकफील्ड रीयल एस्टेट एंड प्रोतेक्ट्स तथा सेज बायोटक सर्विसेज शामिल हैं।
अन्य न्यूज़