अशोक लीलैंड ने पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक बस पेश की

[email protected] । Oct 17 2016 5:36PM

अशोक लीलैंड ने आज अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक बस ‘सर्किट’ पेश की। अशोक लैलेंड के प्रबंध निदेशक विनोद के दसाी के अनुसार इस बस की क्षमता 35 से लेकर 65 यात्रियों तक की है।

चेन्नई। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने आज अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक बस ‘सर्किट’ पेश की। अशोक लैलेंड के प्रबंध निदेशक विनोद के दसाी के अनुसार इस बस की क्षमता 35 से लेकर 65 यात्रियों तक की है। एक बार चार्ज होने के बाद, मानक परिस्थितियों में यह 120 किलोमीटर तक चल सकती है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस उत्पाद में 22 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया गया है जबकि कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये का निवेश चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सर्किट सीरिज की बसें भारत के प्रौद्योगिकी नवोन्मेषों के दोहन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराता है। इस बस की लागत 1.50 करोड़ रुपये से 3.50 करोड़ रुपये के बीच होगी। अशोक लीलैंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बस) टी वेंकटरमन ने कहा कि सर्किट बसों का विनिर्माण कंपनी के स्वामित्व वाले सभी सातों विनिर्माण इकाइयों में हो सकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़