यूको बैंक के प्रबंध निदेशक पद के लिए Ashwani Kumar के नाम की सिफारिश

UCO Bank
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज का काम करता है। इंडियन बैंक में आने से पहले कुमार पंजाब नेशनल बैंक के मुंबई क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक थे।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने अश्विनी कुमार को यूको बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की सिफारिश की है। अभी अश्विनी कुमार इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक हैं। एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज का काम करता है। इंडियन बैंक में आने से पहले कुमार पंजाब नेशनल बैंक के मुंबई क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक थे।

ब्यूरो ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) नियुक्ति के लिए उसने 11 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था। इसके बाद ब्यूरो ने यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ पद के लिए कुमार के नाम की सिफारिश की है। यदि उनकी नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी मिल जाती है तो वह सोमा शंकर प्रसाद का स्थान लेंगे। प्रसाद का कार्यकाल 31 मई, 2023 को पूरा हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़