Bank of Baroda ने खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ायी

Bank of Baroda
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

नई दरें 17 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गयी हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपोजिट और बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपोजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ायी गयी हैं। तीन साल से पांच साल की अवधि के लिये जमा पर ब्याज दर अब 6.5 प्रतिशत होगी।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने घरेलू खुदरा मियादी जमा पर ब्याज दर 0.25 प्रतिशत बढ़ा दी है। ब्याज दरें चुनिंदा अवधि की जमाओं पर बढ़ायी गयी है। जिन जमाओं पर ब्याज दरें बढ़ायी गयी हैं, उसमें एनआरओ (प्रवासी साधारण खाता) और एनआरई (प्रवासी बाह्य खाता) मियादी जमा शामिल हैं। बीओबी ने एक बयान में कहा कि ये दरें दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर लागू होगी।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, आंदोलनकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई वापस होगी

नई दरें 17 मार्च, 2023 से प्रभाव में आ गयी हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा टैक्स सेविंग टर्म डिपोजिट और बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपोजिट पर भी ब्याज दरें बढ़ायी गयी हैं। तीन साल से पांच साल की अवधि के लिये जमा पर ब्याज दर अब 6.5 प्रतिशत होगी। निवासी भारतीय वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह 7.15 प्रतिशत है। पांच साल से दस साल की अवधि की मियादी जमाओं पर ब्याज दर 6.5 प्रतिशत जबकि वरिष्ठ नागिरकों के लिये 7.5 प्रतिशत होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़