सीतारमण ने बैंक अधिकारियों को दिया आश्वासन, कहा- नहीं किया जाएगा परेशान

bank-officials-will-not-be-disturbed-by-decisions-taken-with-the-right-intentions-sitharaman
[email protected] । Feb 27 2020 11:43AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बैंक अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके सही वाणिज्यिक निर्णय अगर किसी कारण से गलत होते हैं तो उसको लेकर उनसे कोई पूछताछ नहीं होगी और दंडित नहीं किया जाएगा। सीतारमण ने बैंक अधिकारियों से शाखा आधारित बैंकिंग पर जोर देने और ग्राहकों की पहुंच में सुधार लाने का आग्रह किया।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बैंक अधिकारियों को आश्वस्त किया कि उनके सही वाणिज्यिक निर्णय अगर किसी कारण से गलत होते हैं तो उसको लेकर उनसे कोई पूछताछ नहीं होगी और दंडित नहीं किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि गलत इरादे से लिये गये निर्णय को कानून के तहत कड़ाई से निपटा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: LIC के IPO से इस सेक्टर की कंपनियों को होगा भारी फायदा

सीतारमण ने कहा कि हमने यह स्पष्ट किया है कि सही वाणिज्यिक निर्णय अगर कंपनी के डूबने के कारण से गलत हुए तो उसको लेकर अधिकारियों को उसके लिये परेशान नहीं किया जाएगा।’’ यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक अधिकारी उस समय से कुछ परेशान हुए जब 2015 में संपत्ति गुणवत्ता समीक्षा शुरू हुई। इसको लेकर उनमें थोड़ी विमुखता आयी है। उन्होंने कहा, ‘‘कई चीजों को फिर से निर्धारित करना है... हममें से कई अभी भी यह मानते हैं कि लोगों को बिना किसी भय या संदेह के आगे बढ़ना है कि जिस मंशा के साथ वे काम कर रहे हैं, वे बेहतर हैं... वे कार्य पेशेवर रुख के साथ किये गये हैं तो उसको लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का भारतीय उद्योगों पर भी असर! सीतारमण जल्द करेंगी उपायों की घोषणा

सीतारमण ने बैंक अधिकारियों से शाखा आधारित बैंकिंग पर जोर देने और ग्राहकों की पहुंच में सुधार लाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘‘आज भी जब लोग मुझसे मिलने आते हैं, वे इस बात पर चिंता जताते हैं कि शाखा स्तर पर हम अधिक मित्रवत हो कैसे सकते हैं।’’सीतारमण ने कहा कि शाखाओं में ग्राहकों के साथ जो व्यक्तिगत संबंध होते थे, वे कम हो रहे हैं। उसे फिर से बहाल करने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़