रक्षा मंत्रालय से भारत फोर्ज लिमिटेड को मिला कल्‍याणी एम4 का ऑर्डर, जानिए इस वाहन के बारे में

Bharat Forge

भारत फॉर्ज को भारतीय सेना से 178 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।पुणे स्थित कंपनी ने देश में बख्तरबंद वाहनों के निर्माण के लिये वैश्विक एयरोस्पेस एवं प्रौद्योगिकी कंपनी पैरामाउंट ग्रुप के साथ सोमवार को एक समझौता किया।

नयी दिल्ली। भारत फॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि उसे कल्याणी एम 4 वाहनों की आपूर्ति के लिये रक्षा मंत्रालय से 177.95 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने कहा कि उसे भारतीय सेना के आपातकालीन खरीद कार्यक्रम के तहत संरक्षित वाहनों के लिये यह ठेका मिला है।

इसे भी पढ़ें: अडाणी एंटरप्राइजेज ने अमेरिका की कंपनी एजकॉनेक्स के साथ किया करार

पुणे स्थित कंपनी ने देश में बख्तरबंद वाहनों के निर्माण के लिये वैश्विक एयरोस्पेस एवं प्रौद्योगिकी कंपनी पैरामाउंट ग्रुप के साथ सोमवार को एक समझौता किया। कल्याणी एम 4 विविध भूमिका वाला मंच है, जो किसी भी प्रकार के इलाके में सैन्य बलों की विशिष्ट जरूरतों को पूरा कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़