डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20,000 करोड़ निवेश करेगी भारती: मित्तल

Bharti to invest Rs 20k cr this year in digital infra: Mittal
[email protected] । Sep 27 2017 4:15PM

भारती एयरटेल इस साल डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।

भारती एयरटेल इस साल डिजिटल बुनियादी ढांचे में 20,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। मित्तल ने कहा कि दूरसंचार उद्योग बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में बड़ी मात्रा में निवेश कर रहा है और एयरटेल इस साल 18000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार कंपनियां कुल मिलाकर डिजिटल बुनियादी ढांचा खड़ा करने में 50000 से 60,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रही हैं।

कार्यक्रम में मित्तल के साथ दूरसंचार क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी व रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। मित्तल ने दूरसंचार क्षेत्र में मौजूद अवसरों का समुचित दोहन करने व चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सहयोगी रवैये का आह्वान किया। भारत को डिजिटल प्रौद्योगिकी का उभरता हुआ उदाहरण बताया और कहा कि यह भारत का समय है और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के तमाम दिग्गजों की निगाह भारत पर है। इसके साथ ही मित्तल ने दूरसंचार उद्योग की गति को बल देने में सरकार का सहयोग मांगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़