भेल ने 12वीं योजना का लक्ष्य पीछे छोड़ा, 45,000 मेगावाट क्षमता स्थापित की

[email protected] । Apr 5 2017 4:12PM

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान उसके लिये रखे गये लक्ष्य को पार कर लिया है। इस दौरान कंपनी ने कुल 45,254 मेगावाट क्षमता स्थापित कर ली।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान उसके लिये रखे गये लक्ष्य को पार कर लिया है। इस दौरान कंपनी ने कुल 45,254 मेगावाट क्षमता स्थापित कर ली। भेल ने जारी एक वक्तव्य में कहा, ‘‘भेल ने परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुये 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 45,274 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता को जुटाया है। इसके साथ ही कंपनी ने सरकार द्वारा रखे गये क्षमता निर्माण लक्ष्य के मुकाबले 9 प्रतिशत अधिक क्षमता जोड़ी है।’’ सरकार ने भेल के लिये 41,661 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा था। 

कंपनी का कहना है कि विभिन्न विद्युत कंपनियों की स्थापित क्षमता के निर्माण में देशभर में भेल एकमात्र सबसे बड़ी योगदान करने वाली कंपनी है। 12वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान जितने भी विद्युत संयंत्र लगाये गये उनमें भेल का हिस्सा 46 प्रतिशत रहा। 11वीं योजना के मुकाबले कंपनी द्वारा जोड़ी गई अतिरिक्त क्षमता 78 प्रतिशत अधिक रही।वर्ष 2016-17 के दौरान भेल ने 6,317 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता निर्माण किया है जो कि इसके बाद दूसरे नंबर पर रहे निर्माता द्वारा की गई क्षमता निर्माण के मुकाबले करीब चार गुणा अधिक है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़