एयर इंडिया के एक बोइंग 777 विमान के छोटे इंजन से उठता दिखा काला धुआं

black-smoke-rising-from-engine-of-air-india-s-boeing-plane

जांच के दौरान विमान खाली था। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली में बुधवार रात में इंजीनियर खाली विमान (777) की नियमित तकनीकी जांच कर रहा था।

नयी दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर बुधवार रात तकनीकी जांच के दौरान एयर इंडिया के एक बोइंग 777 विमान के छोटे इंजन से काला धुआं निकलता दिखा जिसके बाद विमान को रोक दिया गया। जांच के दौरान विमान खाली था। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में बताया कि दिल्ली में बुधवार रात में इंजीनियर खाली विमान (777) की नियमित तकनीकी जांच कर रहा था। उसी समय ऑग्जिल्यरी पावर यूनिट (एपीयू) अपने आप बंद हो गयी।

इसे भी पढ़ें: जेट एयरवेज के बी 737 विमान पट्टे लेने पर गौर कर रहा है एयर इंडिया

एपीयू विमान का बेहद छोटा इंजन होता है और यह पीछे की ओर स्थित होता है। यह मुख्य इंजन को शुरू करने में आवश्यक विद्युत मुहैया कराता है। एयर इंडिया ने बताया कि हवाई अड्डे के कर्मचारी ने एपीयू से काला धुआं निकलते हुये देखा। इसके बाद उन्होंने इस पर अग्निशमन द्रव्य का छिड़काव किया। बयान में बताया गया है कि एपीयू का कवर हटा कर देखने पर जलने या आंतरिक नुकसान की बात सामने नहीं आई। हालांकि वहां थोड़े से तेल का रिसाव हुआ था जो सामान्य घटना थी। उन्होंने बताया कि विमान की विस्तृत जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि माना जा रहा था कि यह विमान बृहस्पतिवार तड़के 3.30 बजे सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाला था। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़