Boat के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा भारतीय बाजार अच्छी गति से वृद्धि कर रहा

Aman Gupta
प्रतिरूप फोटो
PTI

अमन गुप्ता ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पदार्पण पर कहा कि इस बारे में वित्त वर्ष 2024-25 के बाद तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन फिलहाल कंपनी इस साल सबसे ज्यादा जोर स्मार्टवाच खंड में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर है।

नयी दिल्ली। भारत में ऑडियो और वीयरेबल उपकरण बनाने वाली कंपनी बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा कि भारत में यह बाजार अच्छी गति से वृद्धि कर रहा है, जिससे बोट के लिए राजस्व और उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं को बल मिल रहा है। अमन गुप्ता ने हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पदार्पण पर कहा कि इस बारे में वित्त वर्ष 2024-25 के बाद तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन फिलहाल कंपनी इस साल सबसे ज्यादा जोर स्मार्टवाच खंड में अपनी स्थिति को मजबूत करने पर है।

इसे भी पढ़ें: HDFC bank को चालू वित्त वर्ष में ऋण वृद्धि 17-18 प्रतिशत रहने की उम्मीद

गुप्ता ने पीटीआई-से कहा, “इस साल हमारा जोर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर नहीं है। हम आधार तैयार कर रहे हैं, जिससे अगले साल तक हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच सकें।” बोट चालू वित्त वर्ष में कुल 5,000 करोड़ रुपये की सकल बिक्री का लक्ष्य बना रही है। उन्होंने कहा, “बाजार बहुत अच्छी गति से वृद्धि कर रहा है। ऑडियो खंड में हम बाजार में अग्रणी हैं, वहीं वीयरेबल (पहनने वाले उपकरण) खंड में हम विभिन्न कंपनियों से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और इसमें लगातार बदलाव हो रहा है। स्मार्टवाच बाजार अच्छी गति से वृद्धि कर रहा है और फिलहाल हमारा सबसे ज्यादा ध्यान इसी पर है।” बीते वित्त वर्ष में बोट की कुल बिक्री लगभग 4,000 करोड़ रुपये रही थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़