HDFC bank को चालू वित्त वर्ष में ऋण वृद्धि 17-18 प्रतिशत रहने की उम्मीद

HDFC bank
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

इस विलय के बाद भारतीय स्टेट बैंक के बाद एसडीएफसी बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। पहली तिमाही में बैंक का कुल ऋण या अग्रिम 15.8 प्रतिशत बढ़कर 16.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

नयी दिल्ली। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता एचडीएफसी बैंक को चालू वित्त वर्ष में अपनी ऋण वृद्धि 17-18 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। मूल कंपनी एचडीएफसी का एक जुलाई से एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया है। इस विलय के बाद भारतीय स्टेट बैंक के बाद एसडीएफसी बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। पहली तिमाही में बैंक का कुल ऋण या अग्रिम 15.8 प्रतिशत बढ़कर 16.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एचडीएफसी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने हाल ही में विश्लेषकों से बातचीत में कहा, “हमें विश्वास है कि कुल मिलाकर कर्ज की पर्याप्त मांग है।”

इसे भी पढ़ें: पहली छमाही में 40 लाख रुपये से कम दाम के घरों की बिक्री 18 प्रतिशत घटी : एनारॉक

उन्होंने कहा कि बैंक कर्ज के मामले में चयनात्मक रुख अपनाएगा। कुछ ऋण में हमारी भागीदारी नहीं रहेगी। ‘अगर कीमत हमारे अनुरूप नहीं है, तो हम उसमें हिस्सा नहीं लेंगे।’’ इस बीच, अब विलय हो चुकी एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन केकी मिस्त्री सबसे ज्यादा मूल्य वाले स्वतंत्र निदेशक बन गए हैं। उनकी अगुवाई में एचडीएफसी बैंक समेत सभी सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन लगभग 27 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मिस्त्री एचडीएफसी बैंक के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी लाइफ, टॉरेंट पावर, फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों से भी जुड़े हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़