मंत्रिमंडल ने MoU की जानकारी देते इंडोनेशिया के साथ तकनीकी सहयोग पर जोर दिया

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल को रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग पर भारत और इंडोनेशिया के बीच हुए समझौता ज्ञापन से आज अवगत कराया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रेल क्षेत्र में भारत और इंडोनेशिया के बीच तकनीकी सहयोग की जानकारी दी गई। इस समझौता ज्ञापन पर 29 मई 2018 को हस्ताक्षर किए गए थे।
इस समझौता ज्ञापन में उपलब्ध सहयोग के ढांचे में ज्ञान, प्रौद्योगिकी, क्षमता सृजन सहित संस्थागत सहयोग का आदान-प्रदान तथा रेलवे में रॉलिंग स्टॉक के साथ-साथ सिग्नल और संचार प्रणालियों का आधुनिकीकरण से जुड़े विषय शामिल हैं। इसमें रेल संचालन प्रबंधन तथा नियमन का आधुनिकीकरण, अंतर मॉडल परिवहन, लॉजिस्टिक पार्क तथा माल-भाड़ा टर्मिनलों का विकास पर सहयोग शामिल है।
इसमें निर्माण तथा ट्रैक, पुल, सुरंग, ओवर हेड बिद्युतीकरण तथा बिजली आपूर्ति प्रणालियों सहित निर्धारित अवसंरचना के लिए रख-रखाव प्रौद्योगिकी का विषय शामिल है। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने विभिन्न देशों और राष्ट्रीय रेलवे के साथ तकनीकी क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। सहयोग के चिन्हित क्षेत्रों में उच्च गति के गलियारे, वर्तमान मार्गों की गति में वृद्धि, विश्वस्तरीय स्टेशनों का विकास, संचालन में भारी बदलाव तथा रेल अवसंरचना का आधुनिकीकरण शामिल है।
अन्य न्यूज़