चीन की आर्थिक वृद्धि दर तीसरी तिमाही में 6.7 % रही

[email protected] । Oct 19 2016 2:25PM

चीन की आर्थिक वृद्धि दर इस साल तीसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत रही। यह बताता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था निरंतर नरमी के बाद स्थिर हो रही है।

बीजिंग। चीन की आर्थिक वृद्धि दर इस साल तीसरी तिमाही में 6.7 प्रतिशत रही। यह बताता है कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था निरंतर नरमी के बाद स्थिर हो रही है। नेशनल ब्यूरो आफ स्टैटिक्स (एनबीएस) के आंकड़े के अनुसार यह सरकार के 2016 के लिये 6.5 से 7.0 प्रतिशत के बीच वृद्धि दर रहने के अनुमान के अनुरूप है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार तिमाही आधार पर अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही के मुकाबले 1.8 प्रतिशत की दर से बढ़ी।

जीडीपी वृद्धि दर 2016 की पहली तीन तिमाहियों में 6.7 प्रतिशत रही और इसके साथ सकल घरेलू उत्पाद 52997 अरब यूआन (7870 अरब डालर) हो गया। एनबीएस के प्रवक्ता शेंग लेईयून ने कहा कि सकल मांग, आपूर्ति उन्मुख संरचनात्मक सुधार आदि से चीन की अर्थव्यवस्था में मजबूत वृद्धि हुई है। आंकड़े के अनुसार चीन के औद्योगिक उत्पादन में 2016 की पहली तीन तिमाहियों में 6.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मुख्य रूप से उच्च प्रौद्योगिकी और उपकरण विनिर्माण क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन से औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि हुई है। सितंबर में चीन के औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत रही जो 6.4 प्रतिशत के अनुमान से कम है। अगस्त में यह 6.3 प्रतिशत थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़