फॉक्सवैगन इंडिया में शीर्ष स्तर पर बदलाव, आशीष गुप्ता को बिक्री विभाग की कमान

CLOSE Ashish Gupta to head sales operations at Volkswagen India

जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में कंपनी में शीर्ष स्तर पर बदलाव की घोषणा करते हुए आशीष गुप्ता को बिक्री (सेल्स) विभाग का प्रमुख और पी रविचंद्रन को बिक्री के बाद परिचालन (आफ्टर सेल्स ऑपरेशन) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया।

नयी दिल्ली। जर्मनी की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत में कंपनी में शीर्ष स्तर पर बदलाव की घोषणा करते हुए आशीष गुप्ता को बिक्री (सेल्स) विभाग का प्रमुख और पी रविचंद्रन को बिक्री के बाद परिचालन (आफ्टर सेल्स ऑपरेशन) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया।

फॉक्सवैगन इंडिया ने बयान में कहा कि बिक्री के बाद की जिम्मेदारी संभाल रहे गुप्ता को अब बिक्री परिचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि वर्तमान में क्षेत्रीय परिचालन (फील्ड ऑपरेशन) की जिम्मेदारी संभाल रहे रविचंद्रन को बिक्री के बाद परिचालन की जिम्मेदारी दी गई है।

फॉक्सवैगन यात्री कार के निदेशक स्टीफन नैप ने कहा, "हम फॉक्सवैगन में अंदरूनी प्रतिभा को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं और यह फॉक्सवैगन समूह के दर्शनशास्त्र के लिहाज से सच है, जो कि एक मजबूत नेतृत्व टीम को बढ़ाने और बनाने के लिए विविध मंच प्रदान करता है। "गुप्ता और रविचंद्रन, निदेशक नैप को रिपोर्ट करेंगे। दोनों की नियुक्तियां 1 दिसंबर 2017 से प्रभावी होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़