Coal India का उत्पादन दिसंबर में 4.6 प्रतिशत बढ़ा

कोल इंडिया का कुल उत्पादन 2.6 प्रतिशत घटकर 52.92 करोड़ टन रहा, जो पिछले वित्तवर्ष 2024-25 के नौ महीने में 54.34 करोड़ टन था। इस दौरान उठाव भी अप्रैल-दिसंबर 2024-25 के 55.7 करोड़ टन से 2.2 प्रतिशत घटकर 54.47 करोड़ टन रहा।
कोल इंडिया का उत्पादन दिसंबर में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि आपूर्ति में 5.2 प्रतिशत की गिरावट आई। खनन कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने अपनी आठ अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर दिसंबर 2025 में 7.57 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया, जो वर्ष 2024 के इसी महीने के 7.24 करोड़ टन से अधिक है।
हालांकि, इस महीने में उठाव यानी आपूर्ति 6.49 करोड़ टन थी, जो दिसंबर 2024 के 6.85 करोड़ टन से कम है। वित्त वर्ष 2025-26 (अप्रैल-दिसंबर) में कोल इंडिया का कुल उत्पादन 2.6 प्रतिशत घटकर 52.92 करोड़ टन रहा, जो पिछले वित्तवर्ष 2024-25 के नौ महीने में 54.34 करोड़ टन था। इस दौरान उठाव भी अप्रैल-दिसंबर 2024-25 के 55.7 करोड़ टन से 2.2 प्रतिशत घटकर 54.47 करोड़ टन रहा।
अन्य न्यूज़












