होटल और पर्यटन उद्योग पर कोरोना का कहर, एडवांस बुकिंग हो रही कैंसिल

Corona havoc on hotel and tourism industry,
निधि अविनाश । Apr 10 2021 5:21PM

उत्तराखंड के होटलों में पिछले दिनों से ही बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग की जा चुकी थी लेकिन अब इन सभी की बुकिंग रद्द कर दी गई है।मार्च-अप्रैल और मई यह वो तीन महीनें है जिसमें स्कूल की छुट्टिया चल रही होती है और लोग इस पर्यटन सीज़न में घूमने और धाम के दर्शन करने के लिए इच्छुक होते है।

वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना महामारी का असर अब टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री पर साफ दिखाई देता नज़र जा रहा है। बता दें कि हिमाचल और उत्तराखंड जैसे पर्यटक जगहों में बढ़ते भीड़भाड़ को देखते हुए अब लोग अपनी होटल की बुकिंग कैंसिल करा रहे है। एक खबर के मुताबिक, उत्तराखंड के होटलों में पिछले दिनों से ही बड़ी संख्या में एडवांस बुकिंग की जा चुकी थी लेकिन अब इन सभी की बुकिंग रद्द कर दी गई है। मार्च-अप्रैल और मई यह वो तीन महीनें है जिसमें स्कूल की छुट्टिया चल रही होती है और लोग इस पर्यटन सीज़न में घूमने और धाम के दर्शन करने के लिए इच्छुक होते है।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान के झालावाड़ जिले में दूसरे चरण में संतरा उत्पादन 60 प्रतिशत घटा

मौसम के हिसाब से और शहर के पास होने के कारण भी यहां पर पर्यटकों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है। लेकिन ऐसे समय में जब कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे है, लोगों के बीच दहशत बढ़ गई है। बता दें कि लोगों द्वारा बुकिंग कैंसिल होने से पर्यटन उद्योग को काफी धक्का लगा है। कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी होने के बाद से नैनीताल में 40 फीसदी बुकिंग रद्द कर दी गई है। एडवांस बुकिंग रद्द होने के बाद से भीमताल के ऐपल केसल होटल के मालिक संजीव भगत ने कहा कि, सरकार की नई गाइडलाइंस के बाद से ही एडवांस बुकिंग केसिंल होनी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि मार्च में लगे कोरोना लॉकडाउन से पहले ही टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री को काफी नूकसान झेलना पड़ चुका है और अब फिर से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद होटल संचालकों की मुश्किलें और भी बढ़ गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़