घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया भी लूढ़का

BSE
प्रतिरूप फोटो
ANI

वहीं जापान का निक्की फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार में लिए खुले थे। यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है।

मुंबई। एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 318.75 अंक गिरकर 64,940.70 पर आ गया। निफ्टी 82.8 अंक फिसलकर 19,442.75 पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे। एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा और पावर ग्रिड के शेयर लाभ में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। वहीं जापान का निक्की फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर एक घंटे के लिए मुहूर्त कारोबार में लिए खुले थे। यह सत्र एक नए संवत की शुरुआत का भी प्रतीक है। माना जाता है कि ‘मुहूर्त’ या शुभ समय में कारोबार हितधारकों के लिए समृद्धि लाता है। हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने रविवार को 190.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया शुरुआती कारोबार में चार पैसे की गिरावट के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर

घरेलू बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 83.32 पर रहा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि विदेशी कोषों की सतत निकासी का असर भी घरेलू मुद्रा पर पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.31 पर खुला। बाद में वह 83.32 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.28 पर बंद हुआ था। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 105.82 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80.67 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने पिछले सत्र में 190.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़