डीएचएल एक्सप्रेस ने मनीष पटेल को उपाध्यक्ष-परिचालन नियुक्त किया

dhl

डीएचएल एक्सप्रेस ने मनीष पटेल को उपाध्यक्ष-परिचालन नियुक्त किया है। कंपनी ने कहा कि वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्य के रूप में पटेल डीएचएल को राजस्व और मुनाफा हासिल करने में भी समर्थन देंगे। इसके अलावा वह वार्षिक परिचालन योजना का विकास एवं क्रियान्वयन करेंगे।

नयी दिल्ली। डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया ने मनीष पटेल को अपना उपाध्यक्ष-परिचालन नियुक्त किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘अपनी नई भूमिका में पटेल सेवा प्रदर्शन के लिए उत्तरदायी होंगे। साथ ही वह परिचालन में वरिष्ठ प्रबंधकों की टीम बनाएंगे और सभी स्तरों पर कर्मचारियों के साथ सतत संपर्क स्थापित करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: रिजर्व बैंक करेगा मौद्रिक नीति की समीक्षा, क्या ब्याज दरें घटेगी?

पटेल ने आशुतोष वाजपेयी का स्थान लिया है, जिसे एशिया-प्रशांत (चीन को छोड़कर), गेटवे और कस्टम्स का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कंपनी ने कहा कि वरिष्ठ प्रबंधन टीम के सदस्य के रूप में पटेल डीएचएल को राजस्व और मुनाफा हासिल करने में भी समर्थन देंगे। इसके अलावा वह वार्षिक परिचालन योजना का विकास एवं क्रियान्वयन करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़