कौन हैं आदि गोदरेज ? 17 साल की उम्र में छोड़ा था घर, अमेरिका से लौटने के बाद संभाली थी कंपनी

Adi Godrej
प्रतिरूप फोटो

आदि गोदरेज के पास 3500 एकड़ से अधिक जमीन है और माना जाता है कि उनके अमीर होने की असल पूंजी उनकी यह जमीन ही है। अदम्य साहस और मेहनत के दम पर आदि गोदरेज ने अपने परिवार के बिजनेस को आसमान पर पहुंचाया है। आदि गोदरेज कई औद्योगिक निकायों और संघों के अध्यक्ष रह चुके हैं।

नयी दिल्ली। गोदरेज का नाम आप लोगों ने काफी सुना होगा और हो सकता है कि आप लोगों ने गोदरेज का सामान भी इस्तेमाल किया हो, लेकिन क्या आप गोदरेज के मालिक 'आदि गोदरेज' को जानते हैं ? भारतीय उद्योगपति 'आदि गोदरेज' गोदरेज परिवार के मुखिया हैं। 

इसे भी पढ़ें: सैमसंग का 20- 45 हजार रुपये के स्मार्टफोन बाजार में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य 

कौन हैं आदि गोदरेज ?

3 अप्रैल, 1942 को मुंबई में आदि गोदरेज का जन्म हुआ था। उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मुंबई के सेंट ज़ेवियर हाई स्कूल से हुई और फिर इसी की शाखा से इन्होंने ग्रेजुएशन किया। इसके बाद 17 साल की उम्र में आदि गोदरेज एमबीए की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। लेकिन अमेरिका से लौटने के बाद उन्होंने अपने परिवार का बिजनेस संभाला।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदि गोदरेज के पास 3500 एकड़ से अधिक जमीन है और माना जाता है कि उनके अमीर होने की असल पूंजी उनकी यह जमीन ही है। अदम्य साहस और मेहनत के दम पर आदि गोदरेज ने अपने परिवार के बिजनेस को आसमान पर पहुंचाया है। आदि गोदरेज कई औद्योगिक निकायों और संघों के अध्यक्ष रह चुके हैं।

आदि गोदरेज ने जब बिजनेस संभाला था उस वक्त कंपनी अलमारी, साबुन इत्यादि बनाती थी लेकिन फिर कंपनी ने कई और प्रोडक्ट्स भी बनाने शुरू कर दिए। जिसकी बाजार में काफी सराहना हुई। 

इसे भी पढ़ें: वृहद आंकड़ों, RBI की मौद्रिक समीक्षा और रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े घटनाक्रम तय करेंगे शेयर बाजार की दिशा 

चेयरमैन पद से दिया था इस्तीफा

आदि गोदरेज ने पिछले साल 13 अगस्त को गोदरेज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद उनके भाई नादिक गोदरेज को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे 4 दशक तक कंपनी की सेवा करने का अवसर मिला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़