भूकंप से कांपा नेपाल, तीव्रता 4.7 मापी गयी

Nepal
Creative Commons Licences.

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गयी है और यह सुबह 6.07 बजे महसूस किया गया। इसके अनुसार इसका केंद्र काठमांडू से 100 किलोमीटर पूर्व में हेलंबू में था।

काठमांडू| मध्य नेपाल मेंसोमवार की सुबह 4.7 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप के झटके के कारण बहुत लोगों की नींद खुल गयी और उन्हें बाहर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। नेपाल के भूकंपीय केंद्र ने इसकी जानकारी दी।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गयी है और यह सुबह 6.07 बजे महसूस किया गया। इसके अनुसार इसका केंद्र काठमांडू से 100 किलोमीटर पूर्व में हेलंबू में था।

भूकंप काठमांडू घाटी और उसके आसपास महसूस किया गया। हालांकि, तत्काल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़