फिक्की के वार्षिक सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, देश के आर्थिक संकेतक उत्साहजनक

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिक्की के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के आर्थिक संकेतक उत्साहजनक है।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चाहे एफडीआई हो या एफपीआई, विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है।’’मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की प्राण रक्षा को प्राथमिकता दी। उस दिशा में नीतियां बनाईं, फैसले किए।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत ने 2020 में उतार-चढ़ाव देखे, पर अब स्थितियां उम्मीद से अधिक तेजी से बेहतर हुई हैं। प्रधानमंत्री उद्योग मंडल फिक्की के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आज अर्थव्यवस्था के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: जारी है सोने के दामों में गिरावट, जानिए आज का 10 ग्राम सोने का भाव

संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है: प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चाहे एफडीआई हो या एफपीआई, विदेशी निवेशकों ने भारत में रिकॉर्ड निवेश किया है।’’ मोदी ने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की प्राण रक्षा को प्राथमिकता दी। उस दिशा में नीतियां बनाईं, फैसले किए।

 बता दें कि फिक्की के इस कार्यक्रम में प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क ने भी भाग लिया है। 11, 12 और 14 दिसंबर को होने को वाले इस मेगा कार्यक्रम में प्रभासाक्षी ने भी अपना स्टॉल स्थापित किया है। लॉबी 9 के एंटरटेनमेंट पवेलियन में प्रभासाक्षी का डेस्क है जहां आपको प्रभासाक्षी से सबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। किसी भी जानकारी के लिए आप प्रभासाक्षी के सोशल मीडिया से भी जुड़ सकते है।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़