Iraq की सर्वोच्च संघीय अदालत ने चुनाव नतीजों पर मुहर लगाई

Court
ANI

अल-सुदानी के ‘रीकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कोलिशन’ ने 329 सीटों वाली संसद में 46 सीट जीतीं। हालांकि, इराक में पिछले चुनावों में सबसे अधिक सीट जीतने वाला गुट अक्सर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को प्रधानमंत्री बनाने में असमर्थ रहा है।

इराक के सर्वोच्च संघीय न्यायालय ने देश में पिछले महीने संपन्न संसदीय चुनावों के नतीजों को रविवार को अनुमोदित कर दिया। इससे यह पुष्टि हो गई कि कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी की पार्टी ने सबसे अधिक सीट जीतीं, लेकिन इतनी सीट नहीं कि उन्हें दूसरा कार्यकाल मिल सके।

अदालत ने पुष्टि की कि मतदान प्रक्रिया सभी संवैधानिक और कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करती है तथा इसकी वैधता को प्रभावित करने वाली कोई अनियमितता नहीं पाई गई है।

‘इंडिपेंडेंट हाई इलेक्टोरल कमीशन’ ने चुनाव परिणामों के संबंध में प्राप्त 853 शिकायतों का समाधान करने के बाद सोमवार को विधायी चुनावों के अंतिम परिणाम आधिकारिक प्रामाणीकरण के लिए सर्वोच्च संघीय न्यायालय को सौंप दिए।

अल-सुदानी के ‘रीकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कोलिशन’ ने 329 सीटों वाली संसद में 46 सीट जीतीं। हालांकि, इराक में पिछले चुनावों में सबसे अधिक सीट जीतने वाला गुट अक्सर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को प्रधानमंत्री बनाने में असमर्थ रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 29 सीट जीतीं, जबकि असाइब अहल अल-हक मिलिशिया के नेता कैस अल-खजाली के नेतृत्व वाले सादिक़ौन को 28 सीट हासिल हुईं और देश के दो मुख्य कुर्द दलों में से एक, मसूद बरज़ानी के नेतृत्व वाली कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के खाते में 27 सीट गईं। संसद के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अल-हलबूसी की तकद्दुम पार्टी ने भी 27 सीट हासिल की हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़