चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत तक की गिरावट आएगी : विरमानी

Economy

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 5 से 7.5 प्रतिशत की गिरावट आएगी। लेकिन अगले वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था 9 से 11 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करेगी।

नयी दिल्ली। पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद विरमानी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में 5 से 7.5 प्रतिशत की गिरावट आएगी। लेकिन अगले वित्त वर्ष 2021-22 में अर्थव्यवस्था 9 से 11 प्रतिशत की दर से वृद्धि दर्ज करेगी। उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विरमानी ने कहा कि सरकार को आगामी बजट में देश की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने वाली नीतियां लानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: आईआरएफसी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 1,398 करोड़ जुटाए

उन्होंने कहा, ‘‘महामारी बाद के बजट में देश की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए नीतिगत सुधार जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 से 7.5 प्रतिशत की गिरावट आएगी। अगले वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था 9 से 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगी।’’ नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का आठवां आम बजट एक फरवरी, 2021 को पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना तीसरा बजट पेश करेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़