EPFO 3.0: PF निकासी हुई आसान! अब बिना कारण मिलेगा पैसा, जानें नए नियम और लाभ

EPFO 3.0
प्रतिरूप फोटो
EPFO
Ankit Jaiswal । Oct 14 2025 11:02PM

EPFO 3.0 के तहत पीएफ निकासी के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो कर्मचारियों के लिए प्रक्रिया को सरल बनाते हैं। अब सदस्य अपनी कुल पीएफ राशि का 75% तक बिना किसी विशिष्ट कारण के निकाल सकते हैं, लेकिन नौकरी छूटने पर पूरी निकासी के लिए अब 12 महीने का इंतजार करना होगा, जिससे सदस्यों को ब्याज का लाभ मिल सके।

कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि (PF) से पैसे निकालना अब पहले से आसान हो गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने पुराने नियमों में बदलाव करते हुए EPFO 3.0 नाम से नया सिस्टम लागू किया है। अब पहले की 13 जटिल श्रेणियों की जगह केवल 3 सरल श्रेणियां रहेंगी – जरूरी जरूरतें, घर से जुड़ी जरूरतें और विशेष परिस्थितियां।

मौजूदा जानकारी के अनुसार, अब सदस्य अपनी कुल PF राशि का 75% तक निकाल सकते हैं, लेकिन खाते में 25% राशि बची रहनी जरूरी होगी ताकि रिटायरमेंट के लिए सुरक्षा बनी रहे।

पहले हर काम के लिए अलग-अलग सर्विस अवधि होती थी, जैसे शादी के लिए 7 साल और घर के लिए 5 साल की नौकरी जरूरी थी। अब सभी निकासी के लिए यह अवधि सिर्फ 12 महीने तय की गई है। EPFO ने यह भी तय किया है कि अब सदस्य बिना कोई कारण बताए भी निकासी कर सकते हैं, जिससे प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी।

शिक्षा और शादी के लिए निकासी की सीमा भी बढ़ाई गई है — अब शिक्षा के लिए 10 बार और शादी के लिए 5 बार तक पैसे निकाले जा सकेंगे। नौकरी छूटने की स्थिति में अब PF की पूरी राशि 12 महीने बाद ही निकाली जा सकेगी। पहले यह अवधि सिर्फ 2 महीने थी।

EPFO कमिश्नर रमेश कृष्णमूर्ति के अनुसार, यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सदस्य कम से कम एक साल तक ब्याज और पेंशन का फायदा उठा सकें।

बता दें कि हाल के महीनों में IT और फिनटेक सेक्टर में छंटनी बढ़ी है, जिससे कई कर्मचारियों को अपनी PF राशि की जरूरत पड़ती है। EPFO का कहना है कि अब पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी और आंशिक निकासी ऑटोमैटिक रूप से सेटल की जाएगी, ताकि कर्मचारियों को जल्दी और आसान तरीके से उनका पैसा मिल सके हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़